Sunday, August 30, 2020

आतंकहर्ता सीरीज से क्लासिक नागराज की वापसी



 नागराज फिर निकल पड़ा आतंकवाद के सफाए के अपने सफर पर ❤ ये पंक्तियां देखने को आंखे तरस गयी थी ।।

सालों के लंबे इंतजार के बाद आतंकहर्ता सीरीज की हरी मौत चित्रकथा से फिर वही यादें ताज़ा हुई जो क्लासिक नागराज के साथ कहीं गुम हो गयी थी।। ओवरकोट में विश्व भ्रमण करने वाले डैशिंग, हैंडसम

नागराज को फिर से देखना किसी सपने से कम नहीं था❤ मुझे आज भी याद है मैंने कॉमिक्स की दुनियां से दूरियां बना ली , सालों बाद मेरे बड़े भाई ने मुझे हरी मौत(आतंकहर्ता सीरीज) का विज्ञापन दिखाया  और बोला तेरा ओवरकोट में विश्वयात्रा करने वाला नागराज वापसी कर रहा है जिसका हर सफर वही एडवेंचर से भरपूर होगा हमारा पुराना नागराज जिसकी कमी तुझे हमेशा महसूस होती है जिसे याद करके तू आज भी बहुत दुखी होता है तैयारी कर ले वो फिर वापसी कर रहा है अपने सेनानायकों नागानंद और नागनाथ के साथ