Tuesday, August 6, 2024

70s 80s के दशक में पहाड़ पर बने विशाल पाषाण मुख की कहानियां

70s 80s में पहाड़ पर बने विशाल पाषाण मुख की कहानी भी बहुत प्रसिद्ध रही थी l इसका अंदाजा एक कहानी का विभिन्न प्रकाशनों द्वारा अपनाए जाने से पता चलता है l सबसे पहले इंद्रजाल में मेंड्रेक की रहस्यमय पाषाण मुख कॉमिक्स से लेकर डायमंड कॉमिक्स में चाचा भतीजा और पर्वत देवता के अतिरिक्त ताऊजी की भी एक कॉमिक्स (tauji 6 digest में ) इसी कहानी पर आधारित प्रकाशित हुई थी l पुरानी कॉमिक के भूले बिसरे पन्ने 😊

No comments:

Post a Comment