Wednesday, July 14, 2021
जब एक यूनिक सुपरहीरो को कॉपी बना डाला
एक Unique सुपरहीरो जो अपराधियों के घर में घुसकर उनकी बखिया उधेड़ता था, या यूं कहिये शेर की मांद में घुसकर शेर का शिकार करता था । जो किसी एक क्षेत्र किसी एक देश का न होकर पूरे विश्व का था । जिसके नाम मात्र से सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद जगत थर-थर काँपता था । दुनियां का एकमात्र ऐसा सुपरहीरो जिसने विश्व से अपराध और आतंकवाद को खत्म करने का बीड़ा उठाया था जिसके मजबूत कंधों पर सम्पूर्ण विश्व की रक्षा का भार था , जिससे दूसरों को सीखने की जरूरत थी । अब खुद गंगाधर(शक्तिमान)क्लार्क केंट(सुपरमैन) को कॉपी कर रहा था । जिसे दादा पोती(वेदाचार्य-भारती) ने मिलकर ऐडा बना कर पेड़ा खिला दिया😁
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment