Saturday, February 1, 2025
प्रेम कॉमिक्स वर्ल्ड
Prem Rathore जी की कलम से .......
बेंगलुरु से प्रवीण जी प्रेम कॉमिक्स वर्ल्ड पे आये और काफी समय बाद नये कॉमिक्स देख वापिस 90 के दशक मे चले गए
उनका कहना था की काफी समय बाद वो राज कॉमिक्स से प्रेम कॉमिक्स वर्ल्ड द्वारा कनेक्ट हो पाए है
90 ka समय उनके सामने वापिस आ गया
काफी चर्चा की उन्होंने और कॉमिक्स की दुनिया मे हुए बदलाव को देख हैरान भी हुए और वादा किया अब वो वापिस इस कॉमिक्स प्रेम को आगे बढ़ाते रहेंगे ❤
Nitin Singh जी की तरह वो भी हमारे क्लासिक नागराज के परम फैंस मे एक निकले और उन्होंने आते ही कहा मुझे केवल wahi वाला नागराज देखना है जो बचपन मे देख हम सब बड़े हुए
Manish Gupta Ji के matalik पेज जब उन्होंने देखे तो कहा इससे बेहतरीन क्वालिटी उन्होंने कंही नही देखी
बहुत सारी कॉमिक्स दो बेग मे रखकर उन्हे दी बहुत अच्छी मुलाकत रही
उनसे मिलकर एक बात स्पष्ट है हम सभी कॉमिक्स प्रेमी आपस मे मित्र ही है बस मुलाकात ही न होती
आप। मे से जो कोई मध्य प्रदेश के आसपास से सीहोर से कॉमिक्स ले जाना चाहे
9977640306 पे काल करके आ सकते है
एक्स्ट्रा ऑफ और घर आये सभी मित्रो को गिफ्ट जरूर देने का प्रयास रहता
❤
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
♥️♥️♥️
ReplyDelete