Wednesday, July 14, 2021

मेरा पहला सुपरहीरो "क्लासिक नागराज"

कलाजगत के पितामह आदरणीय प्रताप मुलिक जी और आदरणीय Sanjay Ashtaputre जी का वो टीन ऐजर नागराज बहुत याद आता है । जो मेरे और मेरे प्यारे मित्रों के दिल के बहुत ही करीब है । वो हमारा प्यारा क्लासिक नागराज जिसका हर कॉमिक्स प्रेमी दीवाना था । उस दशक के नागराज को जेहन में रखते हुए मैंने अपने तरीके से एक चित्रकथा बनाने का प्रयास किया है । जिसकी कहानी मेरे मित्र Sameer Luckyy जी ने लिखी है । जो मुझे बेहद रोमांचक लगी । जैसे ही ये कहानी पूर्ण होगी आप इसके आगे के चित्रों का मज़ा ले पाएंगे ...🙏🙏🙏🙏🙏
https://www.facebook.com/profile.php?id=100005284923590

3 comments: