Wednesday, July 21, 2021

क्या से क्या हो गया ।।




क्या से क्या हो गया... बेवफा... तेरे प्यार में...


देव साहब की क्लासिक मूवी 'गाइड' के एक गाने की ये लाइन्स याद आती है जब क्लासिक नागराज के बाद महानगर वाले नागराज को देखता हूँ तो। ज़रा गौर फरमाएं इन फ्रेम्स पर... 


पहले हमारे क्लासिक नागराज का क्या जलवा था। ध्रुव को बचाने के लिए किस कदर बेकरार सा हो गया था हमारा नागराज। क्या फीलिंग आयी थी कसम से??!! लगा मानो कोई ज्वालामुखी फ़टने वाला है। आवेश के मारे मुंह से विषफुंकार छूटने लगी। और पाठकों को लगा जैसे नागराज अगर छूट गया तो जलजला सा आ जायेगा। और ऐसा ही हुआ भी। जो दरिंदे ध्रुव और ओसाका काबिले के दो योद्धाओं पर भारी पड़ रहे थे नागराज के कहर ने उनको दो पलों में धूल चटा दी।


पहले ऐसा लगता था मानो ध्रुव भी नागराज का फेन है। नागराज की स्टाइल देखकर ध्रुव को जोश आता। और ये सब फबता भी था। ध्रुव एक तरह से नागराज का फॉलोवर भर था। जिसे बाद में नागराज का बॉस बना दिया गया।


ज़रा उस फ्रेम पर नज़र डालें जिसमे नागराज और ध्रुव firestorm से बच के भाग रहे हैं। भागते भागते नागराज ध्रुव को समझा रहा है कि क्या करना है??!! यानी नागराज बताता था, योजना बनाता था और ध्रुव फॉलो करता था। लेकिन आगे जा कर नागराज को ध्रुव के इशारों पर नाचने वाला साइड हीरो बना दिया गया।


अब बताइए कैसे हम बर्दाश्त करें कि रियल बॉस को अपनी असली गद्दी से हटा दिया गया... सिर्फ अपना सितारा चमकाने के लिए।।।





No comments:

Post a Comment