Wednesday, March 1, 2023
सम्पूर्ण विश्व का रक्षक हमारा विश्व रक्षक नागराज
नागानंद, नागनाथ- कमबख्त Vikas Das जी फेवरेट लेखक (घमंडी) ने निकम्मा कर दिया वर्ना हम भी नाग थे काम के🙃
नागानंद , नागनाथ जो कभी नागराज के राइट, लेफ्ट हैंड हुआ करते थे उन्हें बिल्कुल दरकिनार( साइड) कर दिया गया, उनकी जगह अब शीतनाग, नागू ले चुके थे, बाबा गुरुगोरखनाथ जो हमेशा नागराज की परछाई की तरह उसके साथ चलते थे उनकी जगह अब वेदाचार्य, कालजयी ले चुके थे, इतना ही नहीं नागराज का भूत, भविष्य, वर्तमान सब कुछ बदल दिया गया था
उसका चरित्र देखने सोचने सब का तरीका बदल चुका था पूरी दुनियां का रक्षक जो सम्पूर्ण विश्व की रक्षा करता था, वो अब खुद अपनी पहचान छुपाकर महानगर का शरणार्थी था अब आधे टाइम इस सम्पूर्ण विश्व के रक्षक की रक्षा सुपर कमांडो ध्रुव ,भारती,कमांडो फोर्स और वेदाचार्य कर रहे थे, ये वो है ही नहीं यार ये अलग है अपने वाला अलग था ,वो वन मैन आर्मी था जिसकी पूरी फोर्स उसके शरीर के अंदर थी ,जो दुश्मन के घर में घुसकर उसकी बखिया उधेड़ता था, जो मानवता की रक्षा के लिये हमेशा सफर में रहता , Vikas Das D जी Amit Anand जी और उनके बड़े मौसरे चचेरे भाइयों की यादों में सिर्फ इसी नागराज का जिक्र है क्लासिक नागराज का❤️🙏
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment