Friday, March 17, 2023

राज कॉमिक्स की क्लासिक "थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज" का जादू ☠️💀

Jai Kishor Rankawat जी की कलम से----------- राज कॉमिक्स में सबसे पहला परिचय नागराज से हुआ था मेरा। धमाकेदार कहानियां पढ़ पढ़ के राज कॉमिक्स से काफी जुड़ाव होने लगा था। लेकिन मेरा दायरा अभी भी नागराज, ध्रुव और परमाणु तक ही सीमित था। इनकी कॉमिक्स के कवर पेज के अंदर अक्सर पढ़ता रहता था.... इसी सेट के कॉमिक्स.. आगामी सेट के कॉमिक्स..... जिसमें बांकेलाल, अश्वराज के अलावा जो नाम आकर्षित करता वो था... 'थ्रिल हॉरर सस्पेंस'। शुरू में तो इसका मतलब ही समझ में नहीं आया । लेकिन नाम बहुत धांसू लगते। 'काली हांडी', 'लॉकेट', 'नरभक्षी संगीत', 'खूनी दर्रा' आदि नाम पढ़ के आगे बढ़ जाता। उन दिनों सुपर हीरो कॉमिक्स का ज्यादा क्रेज था इसलिए थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज को ज्यादा महत्व नहीं दिया मैंने। एक दिन अचानक किसी स्टॉल पर लटकी हुई दिख गयी मुझे 'काल भैरव' (थ्रिल हॉरर सस्पेंस) कॉमिक। इसका टाइटल कवर और खोपड़ी और हड्डियों का बना लोगो देखकर रोमांच सा भर गया मन में। पर उस वक़्त वो कॉमिक नही खरीद सका मैं। तब से थोड़ा झुकाव हुआ 'थ्रिल हॉरर सस्पेंस' की तरफ। आखिर एक दिन किराए पे ली THS सिरीज़ की मेरी पहली कॉमिक 'चमगादड़'। यकीन मानो ऐसा तूफान मचाया उस कॉमिक ने कि फैन हो गया मैं तो। उसके बाद पढ़ी 'सदमा' जिसे पढ़कर कई दिनों तक डरता रहा मैं। गज़ब का रोमांच पैदा हो गया था THS के प्रति। फिर एक के बाद 'आतंक', 'पपुआ', 'खूनी गेंद', 'खून की बारिश', '13वीं मंज़िल', 'लाश के कैदी' जैसी कॉमिक्स पढ़ डाली। THS सीरीज में जब 'एक कटोरा खून' का एड देखा तो कसम से वो हालात हुई कि बयान नहीं कर सकता। आखिर वो भी पढ़ ही ली। लेकिन THS सीरीज की सबसे रोमांचक कॉमिक जो लगी मुझे वो थी 'आदमखोर हत्यारा'। होश उड़ा देने वाला टाइटल कवर, बेमिसाल कहानी और आर्टवर्क। इसे पढ़ने के बाद कई दिनों तक सैंडविच नही भाया मुझे और रात को अकेला कहीं आने जाने के नाम से डर लगने लगता। अब तलाश थी उसी 'काल भैरव' की जिसे देखकर THS की तरफ झुकाव हुआ था। सालों तक 'कालभैरव' को ढूंढता रहा। आखिरकार एक दिन कालभैरव भी पढ़ ही ली।THS सीरीज की एक एक कॉमिक से कई यादें जुड़ी हैं। कभी हर एक कॉमिक पर अलग से लिखूंगा। अभी भी कई कॉमिक्स बाकी है THS की। उम्मीद है एक दिन मिल ही जाएंगी।

1 comment: