Sunday, June 16, 2024

क्लासिक नागराज का स्पेशल संग्रह

prem Rathore जी की कलम से------------ जय बाबा गोरखनाथ नागराज हम सभी भारतीय बच्चो के बचपन का असली सुपर हीरो प्रताप मुलिक जी ने वो यादगार आर्ट हमे दिया जो आज भी हमारे दिलों मे वही वैसे ही जीवत है उनके बनाये कॉमिक्स आज भी पढ़कर हम उसी दुनिया मे खो जाते है हमारे उस नागराज को पसंद करने वालो का आलम ये है की वो आज भी प्रताप जी के नागराज को ही अपने पास सहेज कर रखे है इसी कड़ी मे हम सबके प्रिय Manish Gupta जी अपने खास सबसे बेहतरीन मेटेलिक पन्नों पे वही जादू फिर से बिखेरने वाले है और वो सभी नागराज के चाहने वाले अपने पुराने पसंदीदा नागराज को एकदम नये स्वरूप मे देखने को बेकरार है जिस प्रकार मनीष जी ने ध्रुव का बेमिसाल संग्रह ध्रुव के दीवानों को दिया तो हम जैसे सभी क्लासिक नागराज के चाहने वालो की उम्मीदें नागराज के स्पेशल संग्रह के प्रति गई गुना बढ़ चुकी है नागराज का ये आने वाला संग्रह सभी रिकॉर्ड तोड़ दे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है और इस संग्रह मे प्रकाशित नागराज के फ़ैंस के लिए तस्वीर आने वाली पीढी की जिनके पास रहेगी मनीष जी की क्लासिक नागराज की अनमोल विरासत💐 तस्वीर प्रकृति राठौर सुपुत्री प्रेम राठौर सीहोर मध्य प्रदेश

जून के महीने में कॉमिक्स का जुनून

गर्मियों की छुट्टी थी जून का महीना था मेरे दोस्त नीरज ने शर्ट के नीचे तिलिस्मदेव की कॉमिक्स "दुश्मन जादूगर" छुपा रखी थी मिशन था संजय कॉलोनी अनिल के घर जाकर दुश्मन जादूगर के बदले पिरामिडों की रानी एक्सचेंज करना" तपती दोपहरी थी गर्म हवा के लू के थपेड़े थे पैरों में हवाई चप्पल निक्कर और टी शर्ट पर हौंसलो में कोई कमी न थी अनिल को घर के बाहर से आवाज देना(उन दिनों यही रिवाज था🤣) ठंडा पानी पीना और सुस्ता लेने के बाद कॉमिक्स बदलकर चल पड़ना पिरामिडों के रहस्मय संसार से रूबरू होने के लिये जल्दी जल्दी अपने घर की तरफ ।। #जादू मुलिक साहब का❤️🙏