Sunday, June 16, 2024

जून के महीने में कॉमिक्स का जुनून

गर्मियों की छुट्टी थी जून का महीना था मेरे दोस्त नीरज ने शर्ट के नीचे तिलिस्मदेव की कॉमिक्स "दुश्मन जादूगर" छुपा रखी थी मिशन था संजय कॉलोनी अनिल के घर जाकर दुश्मन जादूगर के बदले पिरामिडों की रानी एक्सचेंज करना" तपती दोपहरी थी गर्म हवा के लू के थपेड़े थे पैरों में हवाई चप्पल निक्कर और टी शर्ट पर हौंसलो में कोई कमी न थी अनिल को घर के बाहर से आवाज देना(उन दिनों यही रिवाज था🤣) ठंडा पानी पीना और सुस्ता लेने के बाद कॉमिक्स बदलकर चल पड़ना पिरामिडों के रहस्मय संसार से रूबरू होने के लिये जल्दी जल्दी अपने घर की तरफ ।। #जादू मुलिक साहब का❤️🙏

No comments:

Post a Comment