Sunday, August 4, 2024

लम्बू मोटू और अपराधियों का बादशाह

लम्बू- मोटू और अपराधियों का बादशाह कॉमिक्स से वो दौर याद आता है जब दशहरे की छुट्टियां थी ज़िंदगी सिर्फ दो चीजों के इर्द गिर्द घूम रही थी एक क्रिकेट का ग्राउंड और दूसरा दिल्ली 40 की कॉमिक्स की दुकानों की गलियां,क्रिकेट और कॉमिक्स दोनों से उस समय प्यार बेपनाह था बता पाना जरा मुश्किल था की दोनों में से प्यार किससे ज्यादा था उस समय संजय कॉलोनी (बगल के मोहल्ले )में एक दोस्त था अनिल मलिक जिगरी दोस्त था मेरा उन दिनों मुझे अंगारा बहुत ज्यादा पसंद था लेकिन मेरा दोस्त अनिल क्लासिक नागराज का पक्के वाला फैन था, मेरा बालमन अंगारा की तरफ ज्यादा आकर्षित था गैंडे की खाल, लोमड़ी का दिमाग , गिद्ध की आंखे, शेर का दिल, हाथी का जिगर, गोरिल्ले का शरीर बड़ा रोमांचक लगता था उन दिनों, मेरे अजीज मित्र Ashish Agarwal जी तो अब भी बहुत बड़े प्रेमी है अंगारा के उन दिनों कॉमिक्स मतलब सुपरहीरो ही था अपने लिये ये बिना सुपरहीरो की कॉमिक्स बड़ी बेकार लगती थी उस समय राम रहीम, लम्बू मोटू, कर्नल कर्ण,राजन इक़बाल, अच्छे नहीं लगते थे उस समय पर अब उल्टा है ये ही ज्यादा पसन्द है अब तो चलिये अब मुद्दे की बात करते है लम्बू मोटू और अपराधियों की बादशाह कॉमिक्स की लम्बू मोटू की कॉमिक्स के बारे में सुना था तो लेकिन कभी पढ़ी नहीं थी, अनिल ने कहा उसके पास कॉमिक्स है लम्बू मोटू और अपराधियों का बादशाह अगर मैं चाहूं तो एक्सचेंज कर सकता हूँ बदले में उसे अंगारा की कॉमिक्स चाहिये अंगारा की कॉमिक्स तो नहीं थी मेरे पास इस कॉमिक्स के बदले मैंने उसे कॉमिक्स दी थी जम्बू की "जम्बू गया हार" बाद में बड़ा दुख हुआ ये कैसी कॉमिक्स ले ली मैंने बदले में 😊 पर आज लम्बू मोटू की कॉमिक्स बहुत पसंद है मुझे ❤️

No comments:

Post a Comment