भारतीय कॉमिक्स जगत के सबसे बड़े सुपरहीरो "नागराज" का ये पोस्टर मेरे पिताजी के कमरे में लगा हुआ था ,मुझे याद है बहुत पुराना होने के बाद भी उन्होंने कभी इसे हटाया नही , दिल से जुड़ा है प्रताप सर का बेहतरीन आर्टवर्क , पुराने भारतीय केलंडरो पे जिस तरह भारतीय देवताओं के मोहित करने वाले चेहरे होते थे कुछ उसी तरह का आकर्षक रूप उन्होने नागराज को दिया, नागराज की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ उन्हीं का था । ये मैं ही जानता हूँ की
मेरे पिताजी क्लासिक नागराज के कितने बड़े दीवाने थे और उन्हीं की तरह मैं भी दीवाना हूँ क्लासिक नागराज, प्रताप मुलिक जी ,Sanjay Ashtaputre जी, चंदू जी के नायाब चित्रांकन का ।।
मुल्लीक सर का एक और शानदार आर्टवर्क जो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ।।
अगर प्रताप मुल्लिक जी नागराज के आर्टिस्ट न होते तो नागराज , "नागराज" न होता।
ReplyDelete