
Thursday, March 30, 2023
दूरदर्शन ने दिया मुझे मेरा सबसे पहला सुपरहीरो
Devraj Sharma जी की कलम से--------
नागराज से पहले मेरा पहला सुपर हीरो
ही मैन
जब ही मैन दूरदर्शन पर आता था तब मैं शायद KG का स्टूडेंट था और कॉमिक्स का नाम तक नही जानता था, उस समय TV पर ही मैन आता था और बस वही मेरा सुपर हीरो था, आज भी स्केलेटन, ऑर्कु सभी याद है, ही मैन का शेर, एक लेडी कैरेक्टर
जो ही मैन की साथी हुआ करती थी, ऊपर भी बता चुका हूं कि उन दिनों मैं बहुत छोटा था और हर संडे 20 मिनिट के इस कार्टून को देखकर ज्यादा कहानी तो पल्ले नही पड़ती थी, लेकिन हाँ इतना पता पड़ जाता था कि ही मैन एक हीरो है और स्केलेटन उसका खास दुश्मन जो उसको हराने के नए नए प्रपंच करता है,
वैसे ही मैन एक नार्मल इंसान की तरह ही दिखता है, लेकिन जब कोई मुसीबत आती है तो उसके मुँह से एक ही चिल्लाहट निकलती थी शायद 'give me the power' और इतना बोलते ही उसके अंदर एक शक्ति का संचार होता है जिसकी बदौलत ही मैन साधारण से बहुत पावरफुल बन जाता है, हाथ में तलवार आ जाती है और उसका भोला सा दिखने वाला शेर भी खूंखार और बड़ा हो जाता है और फिर वो विलेन को धूल चटा देता है
और संडे को ही मैन का कार्टून देख कर मैं बाहर निकलकर एक हाथ में एक लंबी लकड़ी लेकर चिल्लाता था I am a He Man....Master of the Universe
ऐसा चिल्ला कर एक अलग ही अलौकिक आनंद मिलता था
फिर समय बीतता रहा और मैं थोड़ा बड़ा हो गया लगभग 2nd क्लास में आ गया और उन्हीं दिनों से कॉमिक्स मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गयी
इसी सफर के चलते राज कॉमिक्स ने एक कैरेक्टर को लांच करने से महीनों पहले उसका बहुत प्रचार किया, उस चरित्र का नाम था "भौकाल".....उसकी जब पहली कॉमिक्स खौफनाक खेल पढ़ी तो उसमें आलोप को भौकाल चिल्लाकर भौकाल बनते और उसके हाथ मे तलवार आते जब पहली बार देखा तो कसम से ही मैन याद आ गया
हमारा भौकाल हमारी नजरो मे इंडियन ही मैन बन गया और हमारे लिए एक ही मैन बंद हुआ तो कॉमिक्स ने हमको दूसरा ही मैन दे दिया जिसको हमने बहुत एन्जॉय किया
तुरीन हमारी किशोरावस्था की क्रश बन गयी वहीं शूतान, अतिक्रूर, कपाला, पीकू, फुचांग, विकास मोहन, राजकुमारी श्वेता इत्यादि को भी बहुत एन्जॉय किया
बस दोस्तो बातें तो मेरे पास है बहुत लेकिन समय है कम, अतः मेरे इस ब्लॉग को मुझे यहीं पर ही विराम देना होगा
धन्यवाद
आपका दोस्त
देवराज शर्मा
b>

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नितिन भाई का किन शब्दो में आपका शुक्रिया अदा किया जाए आप ही बताइए
ReplyDeleteये ब्लॉग अब तक का सबसे सुंदर ब्लॉग है, आपने आज मेरे बचपन और मेरी किशोरावस्था को पुनर्जीवित कर दिया
आपका आभार