Tuesday, March 28, 2023
मेरे 26 वर्षों के कॉमिक्स पाठन के सबसे यादगार पलों में से एक पल।
मेरे 26 वर्षों के कॉमिक्स पाठन के सबसे यादगार पलों में से एक पल।
ये सीन हमेशा मेरे दिल और दिमाग मे रहता है।
जब छोटा था, तो कल्पना करता था कि अगर मैं नागराज होता और ये पल मेरे साथ घटित होता तो बहुत मजा आता।
अधिकतर कॉमिक्स प्रेमियों ने सबसे पहले चाचा चौधरी, चम्पक, नंदन जैसी पत्रिकाएं पढ़ी होंगी,
परन्तु मेरे कॉमिक्स प्रेम की शुरुआत ही नागराज के साथ हुई थी,
और वो भी उसकी पहली कॉमिक #नागराज के साथ।
मुझे मौलिक नागराज ही पसन्द है
ख़ासकर उसका ओवरकोट और बालों का स्टाइल।
उसकी तरह नाग के फन जैसा हेयर स्टाइल जब एकाध बार मेरा बन जाता था, तो मैं उसे बार बार आईने में तो देखता ही था बल्कि पैदल चलते चलते भी उस की परछाई को देखते हुए चलता था और खुद को नागराज समझता था।
स्वर्णिम युग था वो, ना केवल राज कॉमिक्स का बल्कि सम्पूर्ण भारतीय कॉमिक्स पब्लिकेशन्स का
कॉपीराइट #राजकॉमिक्स
कॉमिक #ख़ूनीजंग
Joginder Sharma जी की कलम से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हार्दिक आभार नितिन भाई, मेरे इन विचारों को अपने ब्लॉग पर स्थान देने के लिए
ReplyDelete🙏
❤️🙏
ReplyDelete