Sunday, March 26, 2023

भाई साहब कॉमिक्स लोगे.....…..😊

बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख'ये कहावत सच हो गयी भाई साहब कॉमिक्स लोगे....... 😀 अभी कोई पीछे से आकर मुझे बोला.... मैंने मुड़कर देखा तो एक कबाड़ी वाला मेरी दुकान पर खड़ा हुआ था। दुकान में रिनोवेशन का काम चल रहा है सारा सामान अस्त-व्यस्त है इसलिए मैंने भी अनचाहे तरीके से कहा चलो दिखा दो उसने अपना झोला पलट दिया तो यह खजाना निकला उसे उसके अनुसार पैसे दिए और उसने मेरे से मेरा फोन नंबर मांगा और कहा कुछ सैकड़ों की तादाद में और कॉमिक्स रखी हुई है एक-दो दिन में आऊंगा तो लेते आऊंगा लेकिन मैंने अभी उसे 15 दिन का टाइम मांगा है। क्योंकि दुकान का काम पूरा होने के बाद ही यह खजाना मंगाया जाएगा 😘😘 घर बैठे बिठाए खजाना हाथ लग गया.... अभी फिलहाल जो खज़ाना हाथ लगा है उसमें 3 रुपए वाली डायमंड बाल पॉकेट बुक्स वाली कॉमिक्स मिली जिनका अपना अलग ही एक मजा है आज कई सालों बाद ये देखने को मिली 😀 बाकी इस खजाने में नागराज तीन कॉमिक्स मिली और मजे की बात ये है के तीनों ओरिजनल प्रिंट है नागराज और जादू का शहंशाह,शाकूरा का चक्रव्यूह और नागराज और नगीना वैसे ओरिजनल प्रिंट का मज़ा ही अलग है वही पुरानी फीलिंग आ जाती है,अब इंतज़ार है कबाड़ी वाले के अगले चक्कर का देखते है कबाड़ी वाले से अगली मुलाकात कब होती है कौन सा खज़ाना इस बार हाथ लगता है, जो खज़ाना हाथ लगेगा आप दोस्तों के साथ जरूर साझा करूँगा अभी तो फिलहाल तो पहले इन कॉमिक्स को पढ़कर इनका लुफ्त उठाऊं तब तक के लिये नमस्कार जय हिन्द मिलते है कॉमिक्स से जुड़े फिर किसी प्यारे किस्से के साथ.........

No comments:

Post a Comment