Friday, March 24, 2023
किलिंग मशीन नागराज
Rocky M जी की कलम से--------- Classic Hindi Comics Jagat Blogspot.Com
मित्रों हर सुपर हीरो फैंस अपने सुपर हीरो का जन्मदिन बहुत हर्षोउल्लास के साथ मानते हैँ लेकिन हम नागराज फैंस बुझे मन से अपने सुपर हीरो का जन्मदिन बुझे मन से मनाते हैँ...कारण है हमारे सुपर हीरो नागराज के साथ हुआ अन्याय...नागराज का जन्म प्रसिध् लेखक परशुराम सर की लेखनी से हुआ प्राथमिक रंग रूप लेजेंडरी आर्टिस्ट संजय अष्टपुत्रे जी द्वारा मिला फिर जल्द ही किसी कारण से नागराज का आर्ट महान आर्टिस्ट प्रताप् सर जी को मिला और फिर तो नागराज ने नए अवतार मे एक से बढ़कर एक कारनामें किये देश विदेश के माफिया ,गैंगस्टर आतंकवादी नागराज के बस नाम से हम खौफ़ खाते थे ये सिलसिला यू ही चलता लेकिन बदकिस्मती से किन्ही कारणों से प्रताप सर को नागराज को अधर मे छोड़ना पड़ा ..और फिर नगराज को मिला एक सौतेला आर्टिस्ट जिसने एक किलिंग मशीन नगराज को जो की मार्शल आर्ट हर कला मे माहिर था इच्छाधारी था और बेरहम था अपराधियों के साथ ...लेकिन इस सौतेले आर्टिस्ट ने नागराज को सुस्त ,मोटा और मंदबुद्धि स बना दिया जो हर पल "हे दुव कालजई" का नाम जपता है ...क्या हमे कभी अपना नागराज वापस मिल पायेगा ??...ये सवाल हम सभी के मन मे अक्सर आता है और इसका जवाब हममे से शायद किसी के पास नहीं...जो भी हो दुखी मन से " हैप्पी बर्थडे नगराज"🎂
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment