Friday, March 24, 2023

स्वर्गीय "कार्टूनिस्ट प्राण" साहब भारतीय कॉमिक्स जगत के कोहिनूर 🙏❤️

Devraj Sharma Jee की कलम से --------- प्राण साहब तो बस एक अलग ही शख्शियत थे जिन्होंने हमारे बचपन को चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी, चन्नी चाची, श्रीमतीजी, रमन, खलीफा, मोगा सिंह जैसे कार्टून चरित्र दिए, जिनको हमने अपने बचपन में बहुत एन्जॉय किया परंतु 2014 का वो मनहूस दिन जब खबर आई कि हमारे प्राण साहब अब हमारे बीच नही रहे, तो ये सुनकर मैं एकदम सत्र रह गया, और आप सब विश्वास नही करेंगे उस दिन मुझे पूरे बिलकुल भी भूख नही लगी, मेरी वाइफ और बिटिया पूछ पूछ कर थक गए कि आप खा क्यों नही रहे ? अब ऐसे में उनको क्या जबाब देता और बोलता भी तो क्या ? अगले दिन मैंने सभी हिंदी-इंग्लिश अखबार खरीद लिए जिनमें प्राण साहब की मृत्यु और उनकी उपलब्धियों के आर्टिकल आये थे जिनको पढ़ कर मैं अपने आंसू रोक नही पाया था सबसे अच्छा एक आर्टिकल लगा था जहां एक फोटो थी जिसमें प्राण साहब की माला लगी फोटो के सामने चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी, रमन इत्यादि सभी उनके बनाये चरित्र बैठे रो रहे है आज फिर वही दिन याद आ गया और दिल काफी गमगीन हो गया है Miss You Pran Sharma Sahab नमन 😥😥😥😥

No comments:

Post a Comment