Friday, August 11, 2023

नागराज और तौसी

Jai Kishor Rankawat जी की कलम से............. दोस्तों , आज ये फैन मेड कवर देखा। यकीन मानिए ये एक ऐसा एहसास है जिसे 80's - 90's वाला हर फैन महसूस कर रहा होगा। नागराज और तौसी... एक साथ।। यारsss......एक ऐसा सपना.... जिसके साकार होने के कोई चांस नज़र नहीं आ रहे थे उस ज़माने में। कभी सोचा भी नहीं था कि राज और तुलसी कॉमिक्स के हीरो एक साथ आ सकते हैं। अब नागराज और तौसी एक साथ आये भी हैं लेकिन न तो अब आर्ट वर्क पसंद आया ना कहानियां अच्छी है। ये कवर देख कर एहसास जगा कि अगर उस वक़्त ये दोनों हीरो ऐसे आर्ट्वर्क और उस वक़्त की कहानी में एक साथ आये होते तो क्या ज़लज़ला आता!!!??? इतना लुभावना कवर है ये कि एकटक निहारते रहने का मन करता है।।।

No comments:

Post a Comment