Thursday, August 3, 2023
हत्यारी गेंद (थ्रिल हॉरर सस्पेंस )☠️
1:30 पे स्कूल की छुट्टी हुई 2 बजे तक रविन्द्र के साथ उसके घर पर वही मोहल्ला संजय कॉलोनी रविन्द्र के साथ साथ सुरेंद्र भैया के कमरे में जाना इस उम्मीद के साथ की फिर कोई नयी कॉमिक्स देखने , पढ़ने को मिलेगी, हुआ भी वही सामने खौफनाक खेल(भोकाल सीरीज) और खूनी बिग्रेड (जादूगर सीरीज ) के साथ रखी थी थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज की हत्यारी गेंद
गेंद वो भी हत्यारी ये कैसे संभव है मुझे जानना है सुरेंद्र भैया ये कॉमिक्स दो ना मुझे पढ़नी है प्लीज प्लीज भैया
सुरेंद्र भैया हंसते हुए अबे दूसरी कोई ले जा डर जाएगा पढ़ कर
इसलिये तो अभी मांग रहा हूँ दिन में ही पढ़कर 4 बजे तक आपको वापस कर जाऊंगा प्लीज भैया 🙏
सुरेंद्र भैया - अच्छा चल ले जा पर आते समय कलामू की दुकान से पतंग लेते आना ये ले पैसे शाम को पतंग उड़ाएंगे अब जा टाइम से आ जाना,
मैंने कॉमिक्स बस्ते में डाली और चल पड़ा घर की तरफ हत्यारी गेंद के रहस्य से पर्दे उठाने ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment