Saturday, July 29, 2023
राजनीति का शिकार नागराज
Jai Kishor Rankawat जी की कलम से...........
वाहियात, शर्मनाक, घटियापन की पराकाष्ठा...
हद है.... और कितना नीचे गिराना है नागराज को... लम्बे समय तक झेला है ऐसा दोगलेपन...। हर कॉमिक्स में नागराज की मात.... क्या तमाशा लगा रखा है।?? हर कॉमिक्स में ध्रुव सही नागराज गलत। नागराज और उसके दोस्त, दुश्मन.. ध्रुव और उसके दोस्त, दुश्मनों से हारते हुए दिखाये गए हैं। ये सब एक सोचा समझा षड्यंत्र ही कहा जायेगा। वरना नागराज जैसा टॉप सुपर हीरो ध्रुव जैसे साइड हीरो से हारेगा??? जी हां.. ध्रुव नागराज के सामने एक साइड हीरो ही था.. 'नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव' और 'नागराज और बुगाकु' उठा के देख लीजिए..!! लेखक द्वारा यह दबी हुई भड़ास निकाली जा रही है.. अब नागराज को गिरा गिरा कर वो अपने रचे किरदार की उस पर जीत दिखा कर शांति पाने की कोशिश कर रहा है। गौर करने वाली बात है कि लगभग हर कॉमिक्स में नागराज को गलत या गलतफहमी का शिकार दिखाया गया है... और ध्रुव को नागराज को हराकर उसकी गलतफहमी दूर करने वाला। चलिए माना यहां नागराज गलत था इसलिए हारा। लेकिन 'वर्तमान' कॉमिक में तो हद ही हो गयी। इस महाघटिया कवरपेज वाली कॉमिक में ध्रुव एक अपराधी था फिर भी वो नागराज को मजबूर कर देता है... नागराज को एकदम पस्त कर देता है। और नागराज बेचारा ... बंधा हुआ सा.. लाचार सा... ध्रुव को उसकी वास्तविकता याद दिलाने के लिए गिड़गिड़ा रहा होता है। लानत है...
यानी नागराज गलत है तो वो हारेगा लेकिन ध्रुव गलत है, अपराधी भी है तो भी नागराज हारेगा।। वाह रे दोगलापंती!!!
यानी ये पहले ही ठान लिया गया कि नागराज को नीचे गिरना है और खुद के प्रिय पुत्र को जबरदस्ती ऊपर थोपना है तांकि वो कभी RC का लीडर बन सके।
आज काफी हद तक ये हो चुका है। कई न्यूकमर्स जो प्रलय, विनाश, खज़ाना सीरीज के बाद RC से जुड़े.. उनको यही लगता है कि ध्रुव ही बॉस है जबकि सच्चाई से वो अनभिज्ञ है। अगर इन लोगों ने वो दौर देखा होता... नागराज का वो क्रेज़ देखा होता तो ये ऐसा कभी नहीं सोच पाते।
बहुत दुख होता है।। जब इतना स्तरहीन पक्षपात देखने को मिलता है.. किसी सुपर हीरो को.. जो एक समय में कॉमिक्स जगत का अग्रणी था.. जिस से पाठकों के इमोशंस जुड़े थे.. उसका वजूद इस तरह बदल दिया जाता है कि पाठक उस किरदार से एकदम जुदा हो जाते है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment