Saturday, July 29, 2023
वन मैन आर्मी
Chandrakant Deshpande जी की कलम से ..............
में बस इतना ही कहना चाहता हूँ कि जब से क्लासिक नागराज का पतन शुरू हुआ उसके ज़िम्मेदार कुछ खास आर्टिस्ट और उनकी कहानियाँ हैं। विंटेज नागराज के समय कॉमिक्स के हर डिपार्टमेंट के लिए विशेषज्ञ हुआ करते थे लेकिन जबसे one man army बनने का दौर चला तब से नागराज का कबाड़ा शुरू हो गया।
मैं ये नही कहता कि क्लासिक नागराज के बाद इन One Man Army ने अच्छी आर्टवर्क और कहानियां नही दी परंतु धीरे धीरे उनके कला और कहानियों के स्तर में गिरावट आने लगी।
कभी नागराज का फ्रंट पेज आर्टवर्क इतना भौंडा होता था कि उसको देखकर रोएं या हँसे ये समझ नही आता था। कभी तो कहानियाँ इतनी स्तरहीन हो जाती थी कि रक पर तरस आता था।
वैसे ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं और ये मेरे ये विचार इसलिए हैं क्योंकि मैंने राज Comics का वो सुनहरा दौर भी देखा है जहाँ वीडियो गेम और केबल TV के।दौर में लोग कॉमिक्स के दीवाने थे।
रही बात कॉमिक्स कल्चर के पतन के लिए मोबाइल और इंटरनेट को दोष देने की तो ये बता देना चाहता हूँ कि आज भी जापान में सबसे ज्यादा कॉमिक्स पढ़ी जाती है क्योंकि उन्होंने कॉमिक्स के अपने तौर तरीके में कोई भद्दा प्रयोग या बदलाव नही किया है।
आज RC के कुछ आर्टिस्ट जैसे कि Jagdeesh जी, Hemant Ji का आर्टवर्क क्लासिक नागराज की याद ज़रूर दिलाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment