Friday, July 28, 2023
एक था नागराज
Mukesh Gupta जी की कलम से.......................
एक था नागराज
एक सुपर हीरो का काम होता है अपराध और अपराधियों को खत्म करना, इसके लिए उसको अपराधियों को खोजकर, पकड़कर उसे उसके किए की सजा देना होता है, एक वो नागराज था जो खोज-खोज कर अपराधियों की जड़ें तलाशता था फिर उसके घर में घुसकर उसके अपराध साम्राज्य को तबाह करता था।
और एक नागराज वो है जो आराम से अपने आलीशान घर में बैठा रहता है और अपराध होने का इंतज़ार करता है फिर जब कोई उसको बताता है कि आ जाओ भइया अपराध हो गया अब आकर हीरोगिरी दिखाओ तब वो आराम से आता है, और उस मुसीबत को हराकर ये सोचते हुए कि इसको किसने भेजा होगा वापस अपने आलीशान घर में जाकर पसर जाता है :P 😂 😂 :P
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment