Wednesday, July 26, 2023

द ग्रेट प्रताप मुलिक जी

निसंदेह भारतीय कॉमिक्स जगत के पितामह प्रताप मुलिक जी. उनके सामने सभी आर्टिस्ट पानी कम हैं. भारतीय कॉमिक्स जगत को प्रताप जी ने जितनी बुलंदियां दी हैं उतनी शायद ही किसी और आर्टिस्ट ने दी हो. आज के समय लोग कहते है कि कंप्यूटर और आधुनिक जमाने के कारण कॉमिक्स विलुप्त होती जा रही है लेकिन मैं इस बात से असहमत हूँ. दरअसल 2004 के बाद से ही कॉमिक्स की कहानियां उबाऊ और नीरस हो गयी थी इसलिए पाठक कॉमिक्स से विमुख हो गए. फंडा यह है की अगर करण जौहर अकेला ही सारी फिल्म्स डायरेक्ट करेगा तो सभी फिल्मे एक सार लगने लगेंगी और यही कॉमिक्स के साथ हुआ. 1 या 2 लेखकों और चित्रकारों ने एक जैसी ट्रीटमेंट की कहानिया लिखकर भारतीय कॉमिक्स जगत का बेडा गर्क कर दिया। नागराज को दिमाग लगाने की ज़रुरत नहीं, वह डिपार्टमेंट ध्रुव के पास ही रहता हो सही था. यह मेरी व्यक्तिगत राय है, बाकी सूरज वर्मा जी प्रताप मुलिक जी की स्पेलिंग सही कीजिये प्लीज।

No comments:

Post a Comment