Friday, August 11, 2023
नागराज का दुश्मन और इच्छाधारी नागराज
Mahesh Kumar जी की कलम से..............
ये वो कोमिक्स हैं जो मेरे बचपन को आज भी ताजा रखती हैं ना जाने कितनी बार पढा़ हैं
❤️❤️❤️❤️❤️ कितनी बार और पढा जायेगा
नागराज का भेष बनाकर उसके नाम पर आतंक मचाया उसके ही सामान शक्तियों वाले नागदंत ने। अपने नाम पर लगे कलंक को धोने के लिए जब नागराज दुनिया के सामने आया तो उसे कैद कर लिया पुलिस ने और डाल दिया एक ऐसी कैद में जहां से हवा भी बाहर नहीं निकल सकती। परंतु अब नागराज इच्छाधारी हो चुका था और वो कैद भी उसे रोक नहीं पाई। तो क्या अब ये इच्छाधारी नागराज अपने खिलाफ फैलाये इस जाल को काट पायेगा?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment