Saturday, August 12, 2023

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा मकसद

Subhash Kumar जी की कलम से...... आप बहुत ही लकी हो नितिन जी आपको कॉमिकस जूनून विरासत में मिला वार्ना हम लोगों के कॉमिक तो , गट्ठर के गठ्ठर हमारे सामने ही जला दिए जाते थे 😂 और प्रताप मुलिक जी बारे में कुछ भी कहने या लिखने के लिए तो शब्द भी कम पड़ जाएं। बस इतना जरूर कहना चाहूंगा कि बचपन मे जब मुलिक सर् की बनाई कॉमिकस मैं पढ़ता था जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद था कि उनसे मिलु और उनके चरण छू कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करूँ। जिंदगी की भागदौड़ ने कब सपने को लील लिया पता भी न चला😟. जब नींद से जागे तो सपना तो टूटना ही था पर इस बीच चंदू सर् का बहुत बहुत आभार उन्होंने ही मुलिक सर् की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी। (😟कम्बख्त आज फिर इमोशन जाग गए)

No comments:

Post a Comment