Saturday, November 9, 2024
एविल डेड मूवी और राज कॉमिक्स की थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज का कनेक्शन
"The Evil Dead" मुझे आज भी याद है, मेरे दोस्त सन्नी अरोड़ा ने मुझे ये फ़िल्म देखने को कहा था बहुत तारीफ की थी इस फ़िल्म की उसने , अब इत्तफाक देखिये जिस दिन उसके घर पहली बार गया उसी दिन ये फ़िल्म केबल टीवी पर आ रही थी , आंटी (सन्नी की मम्मी) ने मेथी के परांठे के साथ में चाय पीने को दी जिसने फ़िल्म का जायका और बढ़ा दिया, फ़िल्म खत्म हुई हॉरर फिल्मों की चर्चा होने लगी उसके बाद मुद्दा हॉरर कॉमिक्स का छिड़ गया , सन्नी ने बताया उसके पास थ्रिल हॉरर सीरीज की कॉमिक्स " तेहरवीं मंजिल"
"नरभक्षी संगीत" और "काल भैरव" है जो उसने मुझे पढ़ने को दे दी तीनों कॉमिक्स घर जाकर पढ़ी तीनों लाजवाब थी, काल भैरव, तेहरवीं मंजिल में गुरुजी Sanjay Ashtaputre जी का लाजवाब चित्रांकन था
जो कहानी को और बेजोड़ बना गया
और नरभक्षी संगीत तो मेरी आल टाइम फेवरेट है चंदू जी
और मुलिक साहब ने कॉमिक्स को और ज्यादा खूबसूरत बना दिया और कहानियां तो इन सभी कॉमिक्स की है ही शानदार 👌
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment