Tuesday, November 19, 2024

कॉमिक्स के कवर्स पेज के साथ छेड़छाड़

Devraj Sharma Jee की कलम से .......... वो किसी किसी के चूल उठती है ना, ये वो है हम मानते है जिस समय ये कॉमिक्स आयी थी तो इसका कवर छुपा कर हमको इसे पढ़ना पड़ता था फ्लोरिडा के टू पीस ड्रेस की वजह से, जो कहानी की डिमांड भी थी क्योंकि फ्लोरिडा ने अपने कपड़े तभी उतारे थे जब उसको तैरना था और तैराकी पूरी होते ही बेचारी ने शराफत से कपड़े भी पहन लिए थे, कहने का मतलब है ये सब कहानी की डिमांड थी उसी के अनुसार चित्रांकन किया गया था, जिसको हम जैसे पुराने पाठक ही समझ सकते है ऐसी कवर पेज की एक कॉमिक्स और आयी थी महाबली शका और पाप की देवी, उसका कवर पेज तो इस से भी ज्यादा वल्गर था और उस वल्गेरिटी के पीछे कोई कारण नही था बस ऐसे ही बना दिया उस कॉमिक्स के कवर को फैमिली वालो ने गलती से देख लिया तो मेरी बहुत खातिरदारी हुई थी सभी के द्वारा खैर बात खूनी यात्रा कॉमिक्स की की कर रहा था मैं, खाली बैठे हमारे खालू अनुपम चाचा को चूल उठी कि इसका कवर वल्गर है इसको बदलना पड़ेगा, अब क्यों वल्गर था ये मैं बता चुका हूं लेकिन खालूजान ने इतना माथा नही लड़ाया और कवर चेंज कर दिया, और तो और इसी कॉमिक्स के नए प्रिंट में उस हर फ्रेम में फ्लोरिडा को पूरे कपड़े पहना दिए (अगर किसी बंधु के पास नई प्रिंट हो तो देख लेना) और उन्ही कपड़ो में फ्लोरिडा को मीलों तेरा दिया इतनी जलन मुल्लिक जी से खालूजान की हमको तो समझ नही आई, आपके आयी हो तो बताना दोस्तो मुझे भी बड़ा दुख हुआ था इस कॉमिक्स के साथ हुई छेड़ छाड़ को देख कर इसके अलाबा प्रयलंकारी मणि के कवर को भी इसने छेड़ा था पर शुक्र है "देव कालजयी" का के इस कॉमिक्स में इसने विसर्पी को साड़ी नही पहनाई वैसा ही रखा

No comments:

Post a Comment