नागराज फिर निकल पड़ा आतंकवाद के सफाए के अपने सफर पर ❤ ये पंक्तियां देखने को आंखे तरस गयी थी ।।
सालों के लंबे इंतजार के बाद आतंकहर्ता सीरीज की हरी मौत चित्रकथा से फिर वही यादें ताज़ा हुई जो क्लासिक नागराज के साथ कहीं गुम हो गयी थी।। ओवरकोट में विश्व भ्रमण करने वाले डैशिंग, हैंडसम
नागराज को फिर से देखना किसी सपने से कम नहीं था❤ मुझे आज भी याद है मैंने कॉमिक्स की दुनियां से दूरियां बना ली , सालों बाद मेरे बड़े भाई ने मुझे हरी मौत(आतंकहर्ता सीरीज) का विज्ञापन दिखाया और बोला तेरा ओवरकोट में विश्वयात्रा करने वाला नागराज वापसी कर रहा है जिसका हर सफर वही एडवेंचर से भरपूर होगा हमारा पुराना नागराज जिसकी कमी तुझे हमेशा महसूस होती है जिसे याद करके तू आज भी बहुत दुखी होता है तैयारी कर ले वो फिर वापसी कर रहा है अपने सेनानायकों नागानंद और नागनाथ के साथ
इसी कॉमिक्स से फिर से कॉमिक्स इंडस्ट्री की जान में जान आई थी वरना अधिकांश तो कॉमिक्स पढ़ना ही छोड़ चुके थे।
ReplyDeleteजी एकदम सही।जो बात क्लासिक में है वो राज महानगर के नागराज में कहाँ
ReplyDeleteVaah
ReplyDeleteक्लासिक नागराज की बात ही अलग है क्लासिक नागराज दुश्मन को उसी के घर में मारता था और दुश्मन की जान भी बेझिझक ले ले लेता था और अपराधी उसके नाम से कांपते थे
ReplyDeleteThis serise rised so many memories and so many dreams too. The classic Nagraj 💓💓💓
ReplyDelete