Friday, January 1, 2021

"लम्बू-मोटू और अजगरों की गुफा" एक बेहतरीन चित्रकथा





Ashutosh Sharma जी की कलम से -

 एक बहुत ही शानदार कथानक - लंबू मोटू और अजगरों की गुफा।

 हमारे सभी कॉमिक प्रेमी भाइयों को हर रविवार दोपहर को रेडियो पर आने वाले "मुन्नू पढ़ता डायमंड कॉमिक्स..." प्रोग्राम तो याद ही होगा।इसका तो बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता था। मज़ाल है कि कोई एपिसोड miss भी हो जाता।डायमंड कॉमिक्स पब्लिसिटी का ये अनूठा प्रयोग था।लगता था मानो कहानी को हम विभिन्न पात्रों के मुख से सुन नही रहे बल्कि देख रहे हैं। उसी में LM अजगरों की गुफा की कहानी सुनकर वाकई सिहरन सी दौड़ गई थी। मन में उस कॉमिक को पूरा पढ़ने की इच्छा बाकी थी। 

हवेली से आती रोशनी , विचित्र आवाजें।लोग वहां जाने से डरते थे। वही लंबू मोटू का स्कूल कैम्प लगता है और उनका एक साथी गायब हो जाता है। पर कोई सुराग हाथ नही आता। हवेली में एक खानदानी दंपति और उनका एक नौकर।आस पास भी कोई सबूत नही। 

फिर छुपकर तलाश करते हुए लंबू मोटू उस हवेली में घुस जाते हैं, वहाँ उन्हें एक बीन की आवाज़ सुनाई देती है।अंदर का दृश्य देखकर मानो आंखें कटोरों से उबलकर गिरने वाली ही होती हैं। बीन की आवाज़ पर उनका नौकर आधा इंसान और नीचे से आधा अजगर बनकर भयंकर फुफकार चीत्कार करते हुए बीन पर थिरक रहा है। आगे क्या होता है यही कहानी को विराम हो जाता है और भय तथा आश्चर्य मिश्रित कहानी को पूरा कौन नहीं पड़ना चाहेगा।

😉😉😉

मेरा ये कॉमिक पढ़ने का इंतज़ार बहुत लंबे समय बाद खत्म हो पाया। Er Shushant Mittal भाई की कृपा से मुझे वो शानदार कॉमिक्स प्राप्त हुई। और मेरी अधूरी जिज्ञासा शांत हुई। आप सभी भाइयों में से किसकिसने ये पढ़ी है।



1 comment: