Tuesday, March 2, 2021

क्लासिक नागराज फेसबुक ग्रुप


 ये ग्रुप पूर्ण रूप से प्रताप मुलिक जी के क्लासिक नागराज को समर्पित है । वही नागराज जिसने विश्व से आतंकवाद, अपराध को उखाड़ फेंकने की कसम ली है ,  वही नागराज जो प्रोफेसर नागमणि का अविष्कार है, वही नागराज जो बाबा गुरु गोरखनाथ का शिष्य है ,वही नागराज जिसके डर से सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद जगत थर थर काँपता है ।

 वही नागराज जो विश्व आतंकवाद जगत में हरी मौत के नाम से मशहूर है,वही नागराज जिसका कोई इलाका कोई सरहद नहीं, जो एक तूफान है बवंडर है जो आता है  तो जुर्म की दुनियां को तबाह कर जाता है।

भारतीय कॉमिक्स जगत का सबसे बड़ा "सुपरहीरो" जिसने राज कॉमिक्स की लोकप्रियता की नींव रखी राज कॉमिक्स का मुख्य आधार स्तंभ नागराज

जिसके आगमन से राज कॉमिक्स को कॉमिक्स जगत में एक पहचान मिली ।


नागराज फेसबुक ग्रुप में जुड़ने के लिये लिंक पर 
क्लिक कीजिये 👇


No comments:

Post a Comment