जब राज कॉमिक्स मनोज और डायमंड कॉमिक्स के आस पास भी नही थी, और ये दोनों पब्लिकेशन टॉप सेलर थे
नागराज से पहले गगन और विनाशदूत आये और थोड़े बहुत चले भी, लेकिन राज कॉमिक्स की sale का सबसे बड़ा कारण इसकी क्लासिक जनरल कॉमिक्स थी
फिर नागराज ने एंट्री करी तो सब की टाये टाये फिश
होंग कॉन्ग यात्रा के बाद खूनी खोज, खूनी यात्रा और नागराज का इंसाफ के बाद तो दोनों पब्लिकेशन अपने पाठक ढूंढने लगे थे
रही सही कसर ध्रुव और बांकेलाल की जबरदस्त कॉमिक्स ने पूरी कर दी
डायमंड तो फिर भी चाचा चौधरी बिल्लू पिंकी के कारण बनी रही
लेकिन मनोज अस्त होने की कगार पर आ गयी और राज टॉप पर बन गयी
No comments:
Post a Comment