मुलिक साहब का युवा डैशिंग नागराज
कभी मेरे पास ट्रेडिंग कार्ड्स की एक गड्डी हुआ करती थी, लेकिन अब तकरीबन 10-12 ही बचे होंगे । उनमें से ये ट्रेडिंग कार्ड मुझे सबसे ज्यादा पसंद था, जो अब मेरे पास नहीं है "क्यों" उसकी एक वजह है👇
दूसरे मोहल्ले में मेरी सुनीता आँटी रहती थी जिनके दो लड़के थे सौरव और गौरव, दोनों बहुत शरारती थे ,जब भी कभी अपनी मम्मी के साथ हमारे घर आते मेरी निजी चीजों (कॉमिक्स , क्रिकेट का सामान, वीडियो गेम)का बैंड बजा जाते, उन्होंने मेरी कॉमिक्स तो बेहिसाब उड़ाई 😑साले ये दोनों मेरी जिंदगी के पिछले जन्म का पाप थे 😐
हालात ऐसे पैदा कर दिए थे दोनों ने अगर मझे कहीं बाहर जाना होता और ये दोनों राहु-केतु अपनी माँ के साथ मेरे घर टपक पड़ते तो मैं बाहर जाना रद्द कर देता था इस डर से की अगर मैं बाहर गया तो, साले फिर कुछ उड़ा ले जाएंगे,खैर सालों ने थोड़ी नरमी बरती और गड्डी में से 10-12 ट्रेडिंग कार्ड्स छोड़ गए
पर अफसोस ये वाला ट्रेडिंग कार्ड ले गए पर कोई नहीं सालों को बद्दुआओं में आज भी याद रखता हूँ ।🙃🙏
No comments:
Post a Comment