Friday, March 17, 2023

राज कॉमिक्स की जबरदस्त सीरीज थी "थ्रिल हॉरर सस्पेंस" सीरीज

देवराज शर्मा जी की कलम से ✍ राज कॉमिक्स की जबर्दस्त सीरीज थी ★थ्रिल हॉरर सस्पेंस सीरीज★☠☠☠☠☠ इस सीरीज की पहली कॉमिक्स थी खूनी आत्मा जो एक नॉर्मल स्टोरी कॉमिक्स की तरह रिलीज़ हुई थी इस पर "थ्रिल हॉरर सस्पेंस" सीरीज ☠ का टैग भी नही लगा था But जब इसके बाद जो भी हॉररर कॉमिक्स Rcने बनायी उस पे ये टैग था फिर नए स्टॉक की कॉमिक्स मैं खूनी आत्मा को भी ये टैग मिल गया इसका पहला विशेषांक एक कटोरा खून जिसके राइटर तरुण जी थे शायद और धम्मी और विनोद जी ने अपना दिमाग नही दिल लगाकर जो आर्ट वर्क किया एक दम 3D इफेक्ट वाला लगता है इसको देख के मनोज कॉमिक्स ने भी ऐसी ही सीरीज शुरु करी जादू टोना तंत्र मन्त्र पर उसकी किसी कॉमिक्स को कोई विशेष सफलता नही मिली तो बेचारे अच्छे खासे सीक्रेट एजेंट्स जासूसो को भूत प्रेत को मिटाने के लिये लगा दिया जो राम रहीम मनोज कॉमिक्स के बेस्ट थे अपनी जासूसी के लिये उनका पतन वही से स्टार्ट हुआ जिस्मैं बेचारे दो जासूस को ड्रैकुला से भिड़वा दिया राम रहीम का जो इमेज था सब खतम कर दिया और वो ही मूर्खता हमारे प्यारे क्लासिक नागराज के साथ हुई है जो आपसे छुपा हुआ नही है नागराज जो राज कॉमिक्स के पुरे सेट के सेल की गारन्टी हुआ करता था आज कहा है हम पुराने कॉमिक्स प्रेमी ही जानते है

No comments:

Post a Comment