Friday, March 10, 2023

नागराज के साथ भेदभाव

Jai Kishor Rankawat जी की कलम से मित्रों, सबसे पहले तो ये क्लियर कर दू कि मुझे नागराज के साथ ध्रुव भी बहुत पसंद है। उसके कई कॉमिक्स मेरे जेहन में आज भी मजबूती से बसे है।' ग्रैंडमास्टर रोबो' , 'आवाज की तबाही' , 'खूनी खिलौने', 'dr वायरस', 'किरिगी का कहर' आदि।😊 समस्या तब शुरू हुई जब ध्रुव को नागराज पर तरजीह देना शुरू किया गया। जबकि हमने शुरू से नागराज को ध्रुव के बड़े भाई और उसकी ढाल के रूप में देखा है।😎 'नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव', 'नागराज और बुगाकु' में भी यही देखा गया था कि नागराज ध्रुव को बचाता है। एक ऐसी फीलिंग बनी की जब तक नागराज है ध्रुव का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।😍 और ये सही भी थी। क्योंकि नागराज rc का लीडिंग हीरो है और उसको उसका स्थान मिलना भी चाहिए।😘 लेकिन ध्रुव को उठाने के चक्कर मे नागराज को इस तरह गिराया गया कि हम जैसे फेन्स के लिए असहनीय हो गया।😥 'तानाशाह', विध्वंस', 'परकाले', 'सम्राट', 'सौडांगी' जैसे विशेषांकों में नागराज की मिट्टी पलीद कर दी गयी। 'सौडांगी' में तो नागराज को विलेन बना कर दुनिया बचाने का सारा दारोमदार ध्रुव पर डाल दिया गया।🙄 हद तो तब हो गयी जब नागराज को कमांडो फ़ोर्स के बच्चों ने बचाया (नागाधीश में)!😤 ये सब कम से कम मेरे लिए तो बहुत कष्टदायी है।😣 " ध्रुव ज़िंदाबाद रहे इस से हमे कोई ऐतराज नहीं..... लेकिन हमारा नागराज ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा।" 😉

No comments:

Post a Comment