Thursday, March 9, 2023

महाबली शाका के वो शानदार कवर्स

सोनू सिंह रेमो जी की कलम से
ये कवर्स तो अब भी कॉमिक्स जगत के स्वर्णिम दौर की लोकप्रियता बयां करते है 1991 की यादें ताज़ा हो गयी है उस समय "महाबली शाका और तिलस्मी तावीज" कॉमिक्स रिलीज हुई थी चार रुपए में मैंने वो कॉमिक्स खरीद ली और उसको लेकर मैं स्कूल चला गया,बदकिस्मती देखो मेरी टीचर ने वो कॉमिक्स मेरे स्कूल बैग में देख ली और मुझ से छीन ली, स्कूल की छुट्टी होने के बाद इस शर्त पर वो कॉमिक्स मुझे वापिस कर दी की आगे से कॉमिक्स स्कूल में लेकर मत आना बाद में उस कॉमिक्स को मैंने बेच दिया अब फिर से उस कॉमिक्स की याद आयी तो फिर से उसे सर्च किया संयोग से मयंक गोयल भाई के सौजन्य से वो मेरे संग्रह में फिर से वापिस आ गयी अब वो फिर से मेरे कलेक्शन में है और वन ऑफ मेरी फेवरेट है अब विकास दास जी वाले महाबली शाका कलेक्शन की तो बराबरी तो हो नहीं सकती उनका महाबली शाका का संग्रह बेजोड़ है बिल्कुल उन्हीं की तरह

No comments:

Post a Comment