Saturday, April 29, 2023
खूनी खोज, खूनी यात्रा , नागराज का इंसाफ
Devraj Sharma जी की कलम से---------
खूनी खोज से जो नागराज का नया अवतार सामने आया था, वो प्रताप जी की आर्ट का जादू था, जिसमें चंदू जी का सहयोग अविस्मरणीय था, और शायद कथा राजा जी की थी.....इन सभी के सहयोग ने नागराज को एक स्पेशल आयाम प्रदान किया, और नागराज की फैन फॉलोइंग अचानक चरम पर आ गयी, और फिर खूनी खोज पढ़ने के बाद सबको इंतज़ार था ख़ूनी यात्रा का...क्योंकि खूनी खीज का क्लाइमेक्स कुछ ऐसा थ्रिल्लिंग छोड़ा था तो खूनी यात्रा का इंतज़ार तो लाज़मी था
और फिर आयी खूनी यात्रा.....जहां फ्लोरिडा और डॉन की गलतफहमी दूर होती है, और वो दोनों अपना अपना बदला लेने के लिए नागराज के साथ निकल जाते है एक खूनी यात्रा पर, जहां पर नागराज, फ्लोरिडा और डॉन का एक ही मकसद था, विलियम का सर्वनाश....इस खूनी यात्रा में तीनों विलियम तक पहुचने के लिए बहुत संघर्ष करते है और कॉमिक्स के क्लाइमेक्स में टकरा जाते है टेलो नाम के महाबली से जो विलियम का खास पहरेदार था जो लड़ाई के दौरान नागराज को बेहोश करके टॉवर के नीचे फेंक देता है
अब बारी नागराज का इंसाफ की.....टेलो द्वारा फेके गए नागराज को होश आता है तो वो सर्प रस्सी द्वारा बापस ऊपर आता है तो टेलो से फ्लोरिडा और डॉन संघर्ष कर रहे होते है, लेकिन नागराज आकर टेलो को मार देता है और टेलो की लाश को ये सोचकर सलाम करता है कि "तुम पहले शख्स थे टेलो, जिसने मुझे चोट पहुचाई"
अब प्लान के मुताबिक डॉन विलियम के अड्डो पर बम फिट करता है, और नागराज-फ्लोरिडा पहुच जाते है विलियम के दरबार में, जहां नागराज की रोमांचक जंग होती है जंगारु से, जिसको नागराज हरा कर मार देता है और जंगारु की मौत से पागल होकर विलियम नागराज पर गोलियां चला देता है, लेकिन.....वो गोलियां फ्लोरिडा अपने ऊपर ले कर जान दे देती है
फिर नागराज को गुस्सा आता है और वो विलियम को बोलता है कि फ्लोरिडा सिर्फ तेरी मौत देखने के लिए ही ज़िंदा थी और इसको इंसाफ चाहिए था लेकिन तूने इंसाफ से पहले इसको मार दिया, अब इंसाफ होगा, ये कहकर नागराज एक कराटे से विलियम की गर्दन उड़ा कर इंसाफ कर देता है....उधर डॉन विलियम के अड्डो पर सारे बम फिट करके सही समय पर फोड़कर विलियम की सारी जगह तबाह कर देता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment