Tuesday, May 23, 2023

क्लासिक नागराज के खलनायक और उनका रुतबा

Jai Kishor Rankawat जी की कलम से------- ज़रा ये नाम पढ़िए- ●सम्राट थोडांगा ●किंग कोबरा ●मिस किलर ●नगीना ●बेम बेम बिगेलो ●जादू का शहंशाह(तूतेंन खामन) ●मकड़ा खाटू ●बिच्छूधड़ा ●केकडा कंठ ●मबीकेना ●नागदंत ●गन मास्टर हुड ●सी मैन ●शंकर शहंशाह ●नागमणि ●बुगाकु ●यूसुफ बिन अली खान ●जादूगर शाकुरा और फील कीजिये वो aura जो इन नामों के साथ जेहन में चमकता था।। और अब सोचिए नए विलेन्स के नाम.... नागपाशा के बाद सुई अटक जाएगी! है ना?? और ये भी एक जोकर से ज्यादा कुछ नहीं।। बाकी ऊटपटांग म्युटेंट्स और सर्प दानवों के अलावा कुछ नहीं उभरेगा दिमाग में। एक भी यादगार विलेन नहीं। घिसा पिटा रिपीटेशन!!! आत्माओं का चक्कर।।। और नागराज की मिट्टी पलीद!।। सच तो ये है कि क्लासिक नागराज दिल से लिखा जाता था और बाद वाला नागराज सिर्फ दिमाग से लिखा जाने लगा। वो भी ऐसे दिमाग से जिसे नागराज के बेसिक अवतार में कोई दिलचस्पी नही थी। वो बस नागराज को अपने रंग रूप में ढालना चाहता था। नागराज को पहले किसी को जान से ना मारने की कसम दिलाई गई। फिर उसके सफर का अंत कर दिया गया। जो नागराज पूरी दुनिया में आतंकवाद का सफाया करता था... पूरी दुनियां के देशों की सरकारों ने जिसके लिए मुफ्त हवाई यात्रा घोषित कर रखी थी.... जिस नागराज का नाम सुन कर दुनिया भर के अपराधियों के तिरपन कांप जाते थे.... उस नागराज को बिल का चूहा बना दिया गया। यहां तक कि गली के मामूली गुंडे भी अब नागराज को धमकाने लगे। कैसे स्वीकार करें हम इन चीज़ों को???

No comments:

Post a Comment