Sunday, June 4, 2023

क्या आधुनिक चीजों ने पुस्तकों की जगह ले ली है ।।

बड़ा दुख हुआ ये देखकर बुक स्टाल पे अब कोई बुक नहीं थी 😓😟🥺😥😣 क्या आधुनिक चीजों ने पुस्तकों की जगह ले ली है ।। कभी यहाँ से कॉमिक्स खरीदा करता था शुरुआती Lalit Kumar Sharma जी वाली आतंकहर्ता सीरीज के लिये मैंने यहाँ बहुत चक्कर लगाए थे।। हरी मौत से लेकर नागराज अंडर अरेस्ट तक तो आतंकहर्ता सीरीज की हर कॉमिक्स के लिये मैंने कितने चक्कर लगाए है कितना परेशान हुआ हूँ ये मैं ही जानता हूँ दीवानगी की एक बड़ी वजह ये भी थी की तकरीबन 14 -15 सालों बाद पमपम ग्रहण हटा था और ओवरकोट में विश्वभ्रमण करने वाला अपना युवा डैशिंग क्लासिक नागराज एक बार फिर निकल पड़ा था अपने अपराध उन्मूलन के अनंत सफर पर विश्व आतंकवाद की असंख्य जड़ो को जड़ से उखाड़ फेंकने ।।

No comments:

Post a Comment