Friday, June 16, 2023
सिल्वर लैण्ड की राजकुमारी ताकाशी
Joginder Sharma जी की कलम से ----------------
ये हैं #नागराज और #ताकाशी
राजकुमारी ताकाशी जो कि सिल्वरलैंड की राजकुमारी हैं,
जिनके पिता महाराज तोकामा और अन्य पारिवारिक सदस्यों की हत्या एशिया के सबसे बड़े गैंगस्टर चांगो के आतंकवादियों ने कर दी थी और अपने गुर्गे कमांडर सबाटो को सिल्वरलैंड का तानाशाह बना दिया।
राजकुमारी ताकाशी नागराज को अपनी विश्वयात्रा के दौरान मिली पहली खूबसूरत लड़की, या युँ कहिए कि पहली कन्या मित्र थी।
नागराज ने शांगो के साथ मिलकर ना केवल चांगो को खत्म किया बल्कि राजकुमारी ताकाशी को उसका राज्य सिल्वरलैंड भी वापिस दिलवाया और उस राज्य को संभालने की जिम्मेवारी दी शांगो को।
#हांगकांगयात्रा
#शांगो
#राजकुमारीताकाशी
#सिल्वरलैंड
Saturday, June 10, 2023
नागप्रेती (जिसके शिकंजे से लाश भी बाहर नहीं आती)
कहते है नागप्रेती के फौलादी शिकंजे से कोई भी नहीं बच सकता शिकार की लाश भी बाहर नहीं आती, पर नागराज ने इस अटूट शिकंजे के साथ साथ नगीना के उस जाल को भी तोड़ दिया जिस जाल का हिस्सा मबिकेना जैसा महा शक्तिशाली दैत्य था, जो की मकड़ा खाटू , बिच्छू धड़ा, केकड़ा कंट और नागसम्राज्ञी नगीना की सम्मिलित
शक्तियों से बना था, एक ऐसा दुष्कर, कठिन
जाल जिसमें हर कदम पर आने वाली विपदाएं बेहद कठिन थी । नगीना के जाल का एक और बेहद जटिल हिस्सा जब
नागसम्राज्ञी नगीना (पंचनागों ) नागार्जुन , सर्पराज ,
नागप्रेती , नागदेव, और सिंहनाग को सम्मोहित कर
कर नागराज के खिलाफ खड़ा कर देती है । लेकिन नागराज इस जाल की हर मुश्किल बाधा को पार कर नगीना के जाल को तोड़ सिंगापुर के अपराध सम्राट हाण्टू की जालिम सियासत का अंत करता है और निकल पड़ता है अपने अपराध उन्मूलन के कभी न खत्म होने वाले सफर पर
क्लासिक नागराज के क्लासिक विलेन्स
विवेक आर जे जी की कलम से.----------------
क्लासिक नागराज की बात ही अलग है।
उसके जैसा आर्ट वर्क, और कहानी एक तरीके से ऐसी थी कि अब वो दुबारा नहीं आ सकती।
कुछ लोग कहते है कि एक लेखक द्वारा बनाया गया नागराज बेस्ट है।।
लेकिन शायद वो कई बातों को अनदेखा कर देते है।।
जैसे कि सबसे बड़ा प्वाइंट।।।
क्लासिक नागराज के विलेन।।।
बुलडोग,थोडांगा, मिस किलर, बेम बेम बिगेलो, जादूगर शकुरा, कोया कोया हितेची,प्रोफेसर नागमणि, नागदंत,नगीना और भी कई सारे है जो आज तक हमारे जेहन में दहशत पैदा करते है।।
जबकि छोटे छोटे विलेन भी जैसे वांग चिंग पोंग, स्ट्राइकर, मकड़ा खाटू, बिच्छू धड़ा, केकड़ा कंठ टेलो
इनके नाम भी यादगार है।
लेकिन एक लेखक ने कैसे कैसे विलेन परोसे??
घोड़ा सर्प, केकड़ा सर्प, बर्फ सर्प, या नाग पाशा जैसा डरपोक विलेन जो बात बात अपने गुरुदेव से आज्ञा लेता है।
और हर कोमिक्स के एंड में बच कर भाग जाता है।।
जब तक किसी कहानी का विलेन ताकतवर नहीं होगा तब तक हीरो की पावर का पता नही चलेगा कहानी में भी मजा नही आयेगा।।
आप लोग भी अपनी राय दें।।
Sunday, June 4, 2023
क्या आधुनिक चीजों ने पुस्तकों की जगह ले ली है ।।
बड़ा दुख हुआ ये देखकर बुक स्टाल पे अब कोई बुक नहीं थी 😓😟🥺😥😣 क्या आधुनिक
चीजों ने पुस्तकों की जगह ले ली है ।। कभी यहाँ से कॉमिक्स खरीदा करता था शुरुआती
Lalit Kumar Sharma जी वाली आतंकहर्ता सीरीज के लिये मैंने यहाँ बहुत चक्कर लगाए
थे।। हरी मौत से लेकर नागराज अंडर अरेस्ट तक तो आतंकहर्ता सीरीज की हर कॉमिक्स के
लिये मैंने कितने चक्कर लगाए है कितना परेशान हुआ हूँ ये मैं ही जानता हूँ
दीवानगी की एक बड़ी वजह ये भी थी की तकरीबन 14 -15 सालों बाद पमपम ग्रहण हटा था और
ओवरकोट में विश्वभ्रमण करने वाला अपना युवा डैशिंग क्लासिक नागराज एक बार फिर
निकल पड़ा था अपने अपराध उन्मूलन के अनंत सफर पर विश्व आतंकवाद की असंख्य जड़ो को
जड़ से उखाड़ फेंकने ।।
Subscribe to:
Posts (Atom)