Saturday, June 10, 2023

नागप्रेती (जिसके शिकंजे से लाश भी बाहर नहीं आती)

कहते है नागप्रेती के फौलादी शिकंजे से कोई भी नहीं बच सकता शिकार की लाश भी बाहर नहीं आती, पर नागराज ने इस अटूट शिकंजे के साथ साथ नगीना के उस जाल को भी तोड़ दिया जिस जाल का हिस्सा मबिकेना जैसा महा शक्तिशाली दैत्य था, जो की मकड़ा खाटू , बिच्छू धड़ा, केकड़ा कंट और नागसम्राज्ञी नगीना की सम्मिलित शक्तियों से बना था, एक ऐसा दुष्कर, कठिन जाल जिसमें हर कदम पर आने वाली विपदाएं बेहद कठिन थी । नगीना के जाल का एक और बेहद जटिल हिस्सा जब नागसम्राज्ञी नगीना (पंचनागों ) नागार्जुन , सर्पराज , नागप्रेती , नागदेव, और सिंहनाग को सम्मोहित कर कर नागराज के खिलाफ खड़ा कर देती है । लेकिन नागराज इस जाल की हर मुश्किल बाधा को पार कर नगीना के जाल को तोड़ सिंगापुर के अपराध सम्राट हाण्टू की जालिम सियासत का अंत करता है और निकल पड़ता है अपने अपराध उन्मूलन के कभी न खत्म होने वाले सफर पर

No comments:

Post a Comment