Friday, June 16, 2023
सिल्वर लैण्ड की राजकुमारी ताकाशी
Joginder Sharma जी की कलम से ----------------
ये हैं #नागराज और #ताकाशी
राजकुमारी ताकाशी जो कि सिल्वरलैंड की राजकुमारी हैं,
जिनके पिता महाराज तोकामा और अन्य पारिवारिक सदस्यों की हत्या एशिया के सबसे बड़े गैंगस्टर चांगो के आतंकवादियों ने कर दी थी और अपने गुर्गे कमांडर सबाटो को सिल्वरलैंड का तानाशाह बना दिया।
राजकुमारी ताकाशी नागराज को अपनी विश्वयात्रा के दौरान मिली पहली खूबसूरत लड़की, या युँ कहिए कि पहली कन्या मित्र थी।
नागराज ने शांगो के साथ मिलकर ना केवल चांगो को खत्म किया बल्कि राजकुमारी ताकाशी को उसका राज्य सिल्वरलैंड भी वापिस दिलवाया और उस राज्य को संभालने की जिम्मेवारी दी शांगो को।
#हांगकांगयात्रा
#शांगो
#राजकुमारीताकाशी
#सिल्वरलैंड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment