Thursday, July 13, 2023
सफर दोस्ती का भी था
Devraj Sharma जी की कलम से----------- क्लासिकल नागराज के सफर में लगभग उसकी हर कॉमिक्स में उसको एक न एक दोस्त मिला था जो नागराज से इतना प्रभावित हुआ कि उसके लिए वो कुछ भी कर सकता था फिर भले ही वो दोस्त कोई नर हो या कोई नारी, सभी ने नागराज के लगभग हर मिशन में उसका अंत तक साथ दिया है, कुछ दोस्त अंत में मर जाते थे, जिनका बदला नागराज विलेन को मार कर ले लेता था लेकिन जो अंत तक रह जाते थे, वो नागराज को विदा करते वक़्त इतने भावुक हो जाते थे कि हमको भी भावनाओ में बहा देते थे
मैंने नागराज की कब्र से लेकर विसर्पी की शादी तक नागराज के उन सभी मित्रों को संकलित करने की कोशिश की है जो नागराज का मिशन खत्म होने के बाद नागराज को विदा करते वक़्त भावुक हो जाते थे
क्लासिक नागराज के साथ हमारे अनगिनत भावनाओ के कारण जुड़े हुए है और उनमें से एक बड़ा ही प्रमुख कारण नागराज के ये मित्र भी है
आइए देखते है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment