Tuesday, July 4, 2023

नागराज नावल्टीज दरीबा कलां से "इच्छाधारी नागराज" कॉमिक्स का कनेक्शन😊

2014-2015 की बात है मेरे क्लासिक नागराज कलेक्शन में एक कॉमिक्स कम थी जो थी "इच्छाधारी नागराज" मेरे बचपन के मित्र Nafis Ahmed को किसी कारणवश पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना था कुछ दिनों पहले हम (मैं और नफीस अहमद) क्लासिक नागराज की सभी कॉमिक्स ले आए थे नागराज नावल्टीज(दरीबा कलां) से अब नफीस अहमद ने पुरानी दिल्ली स्टेशन जाने से पहले पूछा कुछ मंगाना है क्या नागराज नावल्टीज से मैं उधर ही जा रहा हूँ लेता आऊंगा मैंने कहा इच्छाधारी नागराज लेते आना पर वो शाम को पमपम द्वारा निर्मित नागराज की कॉमिक्स "इच्छाधारी" ले आया जिसे देख मेरा पूरा मूड ऑफ हो गया( मेरे घर के आसपास में Amit Pareek जी और Anshudeep Dhusia जी भी नहीं रहते थे जिनके घर ये कचरा गिफ्ट बनाकर दे आऊं और उनका और करीबी मित्र बन जाऊं) गलती नफीस की भी नहीं थी कॉमिक्स के कवर पे इच्छाधारी के नीचे नागराज लिखा था जो मिलकर इच्छाधारी+नागराज= इच्छाधारी नागराज हो गया था, मैंने नफीस को बोला यार ये क्या कचरा उठा लाया वो बोला यार उसने तो मुझे ये ही दी क्या हुआ ये वो कॉमिक्स नहीं है क्या ? मैंने कहा नहीं यार ये वाली नहीं है उसने कहा दो दिन बाद मुझे फिर जाना है तब बदल लाऊंगा मुझे दे देना दो दिन बाद नफीस गया और ये कॉमिक्स बदल लाया तब जाकर कहीं सुकून मिला 😊🙏

No comments:

Post a Comment