Thursday, October 12, 2023
तलाश काबुकी के खजाने की
* क्या नागराज थोडांगा की घाटी तक पहुंच सका ?
* क्या काबुकी का खजाना ढूंढा जा सका ?
* आखिर काबुकी के खजाने तक पहुंचने की हिम्मत थोडगा क्यों नहीं जुटा सका था ? जबकि वह जानता था कि खजाना कहाँ है? खजाने को पाने के लिए वह क्या कर रहा था ? इन सब धधकते व रहस्यपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए पढ़ें-
नागराज और थोडांगा
जब कहानी को ऐसे मुकाम पर लाकर छोड़ा जाए तो कहानी के शेष भाग का इंतज़ार उंगलियों पे दिन गिनकर ही किया जाएगा।
ये नागराज की वो कॉमिक्स है जिनका कोई मुकाबला ही नहीं रोमांच की एक अलग ही दुनियां जिसने बचपन को यादगार बना दिया❤️🙏
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment