नारंगी नागराज और हरा नागराज
Prem Rathor जी की कलम से----------
दोस्तो क्या आप जानते है
नागराज की सबसे पहली आयी तीन कॉमिक्स
जब रीप्रिंट हुई तो
उसमें नागराज की क़ब्र कॉमिक्स में नागराज
हरे रंग की जगह
नारंगी रंग में आया था
ये शुरू वाली 40 पेज में आई थी
ओर नारंगी रंग में नागराज को देखने का अपना ही मजा है
या तो ये प्रिंटिंग मिस्टेक है या जो भी है
आपके सामने पेश है
नारंगी रंग का नागराज
😎😎😎😎
No comments:
Post a Comment