Saturday, December 23, 2023

मल्टीस्टारर हिंदी कॉमिक्स

Rohit Sharma Jee की कलम से--------- ****Multi starr hindi comics******* मल्टी स्टारर हिंदी कॉमिक्स की बात करे तो सबसे पहले जो नाम दिमाग में आता है वो है "नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव " जिसमे नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव एक साथ नजर आए थे और साथ में गगन और विनाशदूत आदि का गेस्ट अपीयरेंस था लेकिन इनसे बहुत पहले लोटपोट में मल्टी स्टारर कहानी की शुरवात हो चुकी सन 1976 में जब चाचा। चौधरी के साथ मोटू पतलू नजर आए थे उसके बाद मधु मुस्कान की एक कहानी में सुखवंत जी ने पहली बार मधु मुस्कान के सभी पात्रों को एक साथ दिखाया यानी भारती जी के पोपट चौपट , डैडी जी सुदन जी का बनाया हुआ और जामिन जी का कलमदास उसके बाद हुसैन जामिन जी की मधु मुस्कान में एक कहानी आई बबलू की जिसमे सारे मधु मुस्कान के किरदार थे लेकिन असली धमाका हुआ 1983 में जब " अंकुर और चाचा चौधरी का अपहरण " आई मार्केट में इस अंकुर की कॉमिक में diamond कॉमिक्स के सारे के सारे किरदार एक साथ आए थे एक ही 48 पेज की कहानी में और उसके एक महीने बाद मनोज चित्र कथा की " महाबली शेरा और खूनी दानव" आई जिसमे महाबली शेरा और काला प्रेत के अलावा राम रहीम भी थे . इस कॉमिक की खास बात ये थी कि ये कॉमिक्स पहली हिंदी कॉमिक थी जो 100 पेज की थी और उसके बाद आई अंकुर की दूसरी मल्टी स्टारर " अंकुर और जासूसी का चक्कर" और उसके बाद मल्टीस्टारर कॉमिक्स का जो दौर राज कॉमिक्स ने शुरू किया वो आज तक खत्म नहीं हुआ आप लोगो की पहली मल्टी स्टारर कॉमिक जो आपने पढ़ी वो कौन सी थी ? आप लोगो की राय और उत्तर का इंतजार रहेगा

No comments:

Post a Comment