Thursday, September 15, 2022

राज नहीं मनोज कॉमिक्स थी पाठकों की पहली पसंद ।।

 


राम रहीम ही नहीं,बल्कि जब राज कॉमिक्स का उदय भी नही हुआ था उस समय मनोज कॉमिक्स डायमंड कॉमिक्स के बाद बेस्ट सेलर हुआ करती थी और इसका सिर्फ एक ही कारण था कि इसकी जनरल कॉमिक्स की भी अच्छी कहानियों के साथ कदंब स्टूडियो की बेस्ट चित्रकारी

राज कॉमिक्स आने के बाद कदंब जी ने इसकी जनरल कॉमिक्स की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली जो बहुत पसंद की गई 

सुपर कमांडो ध्रुव की क्लासिक कॉमिक्स के कवर पेज इसके गवाह है, इसके बाद कदम जी को जिम्मेदारी दी गयी भोकाल की कॉमिक्स की चित्रकारी की, और मेरी उम्र के सभी दोस्त जानते है कि ख़ौफ़नाक खेल, तिलिस्मी ओलंपाक, भोकाल, शूतान, अतिक्रूर, और भोकाल तिलस्म में और तिलिस्म टूट गया की महान चित्रकारी कोई भूल नही सकता और जहां तक उनसे संभव हुआ भोकाल के 90 % कॉमिक्स की चित्रकारी इन्ही की बदौलत है, भले ही भोकाल की बाद की कॉमिक्स की कहानी कचरा क्यों न हो गयी हो लेकिन इनकी चित्रकारी में कभी कोई कमी नही आई

आज शायद विजय कदंब जी हमारे बीच नही है लेकिन इनकी चित्रकारी से सजी सेकड़ो कॉमिक्स आज भी हमारे जेहन में अमर है और रहेंगी।।





No comments:

Post a Comment