Tuesday, March 21, 2023
चाचा चौधरी और रोबोट
Devraj Sharma जी की कलम से------------------------------------------
प्रिय दोस्तो
बात उस समय की है जब मैं कक्षा 2 का छात्र था और घर का सबसे छोटा बच्चा था तो मेरे बाकी के तीन बड़े भाई-बहन मुझपे रोब जमाना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे और इसी के चलते उन्होंने मुझे क्लास फर्स्ट और सेकंड में किताब, अखबार इत्यादि पढ़ना सिखाया
मेरी रीडिंग स्किल्स बहुत फ़ास्ट हुआ करती थी, तभी मेरे जीवन में एंट्री हुई कॉमिक्स की, मेरे सभी कॉमिक्स प्रेमी दोस्तो को पता होगा कि मेरी पढ़ी हुई पहली कॉमिक्स झगड़ा एक रोटी का थी, और यहीं से ही मुझे कॉमिक्स का चस्का लगा जो शायद इस जन्म में तो छूटने वाला नही है
खैर वक़्त बदलता रहा और मैं अब तक कॉमिक्स का पक्का वाला एडिक्ट हो चुका था, तब मैं ज्यादातर राज या मनोज कॉमिक्स ही पढ़ता था
मेरे जीवन में चाचा चौधरी की कॉमिक्स की एंट्री.....
😊😊मैंने चाचा चौधरी की पहली कॉमिक्स जो पढ़ी थी वो थी चाचा चौधरी और रोबोट, जो मेरे पापा अपने सीनियर के बेटे के बर्थडे गिफ्ट के लिए लाए थे
गिफ्ट पैक की जिम्मेदारी मेरे बड़े भाई बहनों की थी
लेकिन मैंने पैक होने से पहले पूरी कॉमिक्स पढ़ कर झोंक दी थी
और मेरे पापा के सीनियर का बेटा मेरा ही क्लासमेट था तो गिफ्ट भी मेरे हाथों से दिलवाया था
आपको याद है रोबोट ज़ेड...जिसको खास चाचा चौधरी को मारने के लिए गब्बर सिंह के वैज्ञानिक दोस्त ने बनाया था, और वो इतना शक्तिशाली था कि अपने हाथों से करंट या पॉवर छोड़ कर किसी भी चीज को धूल में मिला देता था, लेकिन साबू से ज्यादा शक्तिशाली नही था, साबू ने उसे एक ही किक में हवा मैं उड़ा दिया उसको टीन का डब्बा बोलकर
फिर एक दिन बिल्लू की कॉमिक्स बिल्लू की सॉफ्टी हाथ लगी, ये चरित्र भी मेरे मन को बहुत भाया
हमारे यहां एक टिप्सी ब्रेड आती थी जिसमें एक कूपन निकलता था जिनको 10 इकट्ठा करने पर एक कॉमिक्स मिलती थी,
इन्ही कूपनों की बदौलत मुझे पिंकी की कॉमिक्स मिली थी पिंकी के दादाजी
फिर रमन, श्रीमतीजी, चन्नी चाची आदि जो भी प्राण साहब के चरित्र थे उन सबकी कॉमिक्स पढ़ने लगा था
प्राण साहब की रची हुई सबसे बेहतरीन कॉमिक्स चाचा चौधरी बिल्लू और पिंकी लगी जिसमें तीनो एक साथ आये और राका की सभी कॉमिक्स
धन्यवाद दोस्तो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Thanks a Millions Nitin Bhai ji, for Publishing my blog
ReplyDeleteWelcome Sir
Delete