Wednesday, March 1, 2023
बाजों का ट्रेनर "बाजूली"
एक समय था जब नागराज के खलनायक, प्रतिद्वंद्वी सुपरपावर से लैस नहीं होते थे। पर मुकाबला जोरदार होता था , टक्कर जबरदस्त होती थी , एक साधारण सा दिखने वाला विलेन भी एक अमिट छाप छोड़ जाता था,उस समय 32 पृष्ठों की संख्या ही काफी होती थी पाठकों को रोमांच की एक अलग दुनियां में ले जाने के लिये।
खैर वो समय अलग था, वो दौर अलग था, वो कॉमिक्स के प्रति दीवानगी अलग थी , वो नागराज अलग था , वो नागराज की कहानी अलग थी ।
अब न वो नागराज है, ना वो कहानी है ना पब्लिक नागराज की अब उतनी बड़ी दीवानी है ।
अब बाजों के ट्रेनर बाजूली को ही ले लो नागराज का दमदार प्रतिद्वंद्वी, जिसमें इक्यावन पहलवानों की ताकत थी , जिससे नागराज टक्कर रोमांचक और तूफानी थी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment