Thursday, March 2, 2023

जब सम्पूर्ण विश्व के रक्षक को केवल महानगर का रक्षक बना दिया गया ।।

नागराज तो वही था जिसके आने से पहले आते थे उसके साँप नागराज तो वो ही था जो किसी एक क्षेत्र का ना होकर पुरे विश्व का था जिसे सिर्फ महानगर की ही चिंता नहीं चिंता थी पुरे विश्व की , जिसका नाम ही काफी था विश्व के अपराधियों में तहलका मचाने को, जो दुश्मनों को दुश्मनों के गढ़ में घुस कर मारता था । “कुंग्फू” मार्शल आर्ट का महारथी । अपराधियों का काल, यमराज, एक बात मुझे कभी समझ में नहीं आयीं जो नागराज मानवता की भलाई के लिये नागद्वीप का शासक होने के बावजूद कभी नागद्वीप में नहीं रुका और जिसने अपनी अपराध उन्मूलन की विश्वयात्रा जारी रखी फिर महानगर में ऐसा कौन सा अपराध से लबालब दरिया बह रहा था जो उसे हमेशा के लिये महानगर में शिफ्ट होना पड़ा । जब नागराज पुरे विश्व की रक्षा कर सकता है तो क्या कोई दूसरा सुपरहीरो अपने क्षेत्र के साथ- साथ महानगर की रक्षा नहीं कर सकता ? कई मित्रों को लगता है नागराज की विश्वयात्रा वाला फ़्लेवर पुराना हो गया था उन्हें मज़ा ही नहीं आ रहा था । इसलिये नागराज की कहानी में बदलाव किये गये डोगा ,परमाणु और भी अन्य सुपरहीरोज इतने सालों से अपने उसी क्षेत्र की रक्षा कर रहे जैसे वो करते आये है उन्हें तो बदलाव की जरुरत नहीं पड़ी और वैसे भी महानगर , राजनगर , कबाड़नगर, नगर कोई भी हो अपने क्षेत्र की रक्षा तो सभी सुपरहीरोज करते हैे । इतने सुपरहीरोज की भीड़ में नागराज ही एकमात्र ऐसा सुपरहीरो था जिसके मजबूत कंधो पर सम्पूर्ण विश्व की सुरक्षा का दायित्व था , जो पूरी दुनियां घूमकर अपराध और आतंकवाद को ख़त्म करता था । क्या उसके चरित्र, अतीत , कहानियों के साथ छेड़छाड़ की जरूरत थी कुछ मित्रों का कहना था " उसे ठहराव की जरुरत थी उसकी भी अपनी निजी ज़िन्दगी है" तो भाई वो एक सुपरहीरो है सुपरहीरो की ज़िन्दगी लोभ, मोह ,माया इन सब चीजों से परे होती है , एक सुपरहीरो का पूरा फोकस अपने काम और अपने लक्ष्य पर होता है , " क्या नागराज को गुप्त रुप की जरुरत थी ? " जब सुपर कमांडो ध्रुव बिना किसी सुपर पावर के ,बिना किसी गुप्त रुप के राजनगर में रह सकता है तो नागराज की शक्तियां तो अनंत है उसे गुप्त रुप की क्या जरूरत है , ध्रुव का तो पुरा परिवार भी है और नागराज का तो अपना सगा कोई नहीं है । उसकी पूरी फैमिली उसके शरीर के अंदर है ।

No comments:

Post a Comment